जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में गुरुवार सुबह सड़क पर एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई और घटना स्थल पर राहगीरों और स्थानीय निवासियों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जेएनयू अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।
एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह प्रेम नगर के पास रोड पर एक अधेड़ का शव पड़ा होने की जानकारी मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए जेएनयू अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त जगदीश मीणा (50) पुत्र किशन लाल ढांड गांव आमेर निवासी के रुप में की । पुलिस ने बताया कि मृतक अपने परिचित से मिलने की बात कह कर घर से निकला था। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।