खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर मिला अर्धनग्न हालत में युवक का शव

0
100

जयपुर। शहर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अर्धनग्न हालत में युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मृतक की पहचान का प्रयास कर रही है।

जांच अधिकारी एएसआई सुदर्शन सिंह ने बताया कि खातीपुरा रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर दो पर एक युवक के निढाल हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस स्टेशन से सूचना पर टीम रेलवे स्टेशन पहुंची। प्लेट फॉर्म पर अर्धनग्न हालत में बेहोश मिले युवक को तुरंत जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टर्स ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस का कहना है मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। मृतक की पहचान के प्रयास किए गए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here