जयपुर। जलमहल की पाल पर सोमवार शाम बम मिलने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी और आमेर सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद डॉक् स्क्वायड व बम स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंच कर तुरंत मोर्चा संभाला। दो घंटे चली कड़ी मशक्त के बाद काले रंग के बैग में रखे बम को डॉग स्क्वायड टीम ने ढूढ़ निकाला और बम को डिफ्यूज किया। पुलिस जाप्ते को देखकर आसपास के लोगों की सांसे फुल गई। लेकिन दो घंटे बाद स्थानीय लोगों को मॉकड्रिल का पता चला तो लोगों ने राहत की सांस ली।
एसीपी आमेर शिवरतन गोदारा ने बताया कि जलमहल की पाल पर शाम करीब 4 बजे पुलिस कंट्रोल रुम से बम होने की जानकारी प्राप्त हुई। इस पर आमेर सर्किल के अधिकारी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस की सूचना पर सुरक्षा एजेंसी भी मौके पर पहुंची। सुरक्षा एजेंसी ने बम स्क्वायड टीम व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरु किया। जिसके बाद टीम ने जलमहल की पाल से एक काले रंग का बैग मिला। बम स्क्वायड टीम ने बैग को खोलकर देखा तो उसमें बम मिला। जिसे डिफ्यूज किया गया।




















