जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित दिन में ही सूने मकानों की रैकी कर किराए के ऑटो या पैदल वारदात की जगह पर जाकर घटना को अंजाम दिया करता था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर नकबजन अभिजीत कुमावत (24) निवासी श्रीमाधोपुर जिला सीकर हाल कालवाड जयपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपित से चोरी किए गए सामानों की बरामदगी सहित अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।