बस बेकाबू होकर पलटी, तीन माह की बालिका की मौत,बाईस लोग घायल

0
220

जयपुर। चाकसू थाना इलाके में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ग्रामीण परिवहन की बस बेकाबू होकर गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में एक तीन माह की बच्ची की मौत हो गई, जबकि बाईस लोग घायल हो गए। घायलों को जयपुर रेफर किया गया है ,जहां पर आधा दर्जन की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि हादसा सोमवार सुबह नौ बजे कांदेड़ा गांव के नजदीक हुआ। हादसे में तीन माह की अयान पुत्री इरफान निवासी अजमेरी पुरा की मौत हो गई और बाईस लोग घायल हो गए। बस चाकसू से दूदू जा रही थी। हादसे में बालिका की मां रेशमा भी घायल हो गई। उसका जयपुर में इलाज चल रहा है। बस चाकसू से सुबह आठ बजे निकली थी। बस में चालक और कंडक्टर समेत तीस लोग थे। कादेड़ा पहुंचने पर बस का चालक बदला था, यहां से बस एक किलोमीटर ही चली थी। इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई।

हादसे की वजह तेज रफ्तार हो सकती है। घायलों में उदयपुर के डाबिच आशा बोंदा निवासी जयपाल गुर्जर, चाकसू निवासी हुकम गुर्जर, जयपुर के सांगानेर निवासी रितु शर्मा, अजमेर निवासी राजवीर सिंह, चाकसू निवासी बीना जैन, चाकसू निवासी रेशमा बानो, चाकसू निवासी सीताराम जाट, चाकसू निवासी सीता देवी अग्रवाल, फागी निवासी बस कंडक्टर पृथ्वी सिंह को जयपुर रैफर किया गया है।

कादेड़ा गांव के सरपंच के पति श्रवण लाल मीणा ने बताया कि जैसे ही बस पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागकर वहां पहुंचे। बस में चीख पुकार मची हुई थी। घायलों को बाहर निकाल कर चाकसू उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से नौ लोगों को जयपुर रैफर कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here