चेन स्नैचर सहित खरीदार भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
39
The buyer along with the chain snatcher was also caught by the police
The buyer along with the chain snatcher was also caught by the police

जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले एक स्नेचर सहित चोरी का माल खरीदने वाले खरीदार को भी धर—दबोचा है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि फरवरी माह में चेन स्नेचर ने थाना इलाके में स्थित जय जवान कॉलोनी में बुजुर्ग महिला से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले रामचरण उर्फ चरणजीत उर्फ चरण उर्फ चरणा उर्फ चिरंजी बागरिया (20) निवासी फागी जयपुर हाल खानाबदोश बान्यावाली मुहाना को जेल से गिरफ्तार किया।

जांच के दौरान आरोपी ने बताया कि वह लूटी गई सोने की चैन को दौसा के एक सुनार रतन सोनी को बेचता था। जिस पर दौसा से सुनार रतन सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी सुनहार से पुलिस टीम ने लूटे गए सोने की चैन सहित कई उपकरण बरामद किये हैं। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here