गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए चलाए गए अभियान उल्लास में आए सार्थक परिणाम

0
296

जयपुर। गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए अभियान “उल्लास” के सार्थक परिणाम देखने को मिले हैं। एक महीने चले इस अभियान के दौरान पुलिस ने प्रदेश में 3 हजार 826 गुमशुदा महिला एवं पुरुषों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स एवं एएचटी भूपेंद्र साहू ने बताया कि गुमशुदा व्यक्तियों के पेंडिंग प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से पिछले महीने 1 अगस्त 2024 से 31 अगस्त तक विशेष अभियान “उल्लास” चलाया गया। विशेष अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अभियान की शुरूआत में उनके द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी करते हुए अभियान में तकनीकी सहायता के लिए जिला स्तरीय साईबर सैल को जोडा गया।

एडीजी साहू ने बताया कि इसके साथ ही जिला व थाना स्तर पर टीमों का गठन करवाकर सभी पेण्डिंग एमपीआर व प्रकरण की सूची थाना सर्कल के अनुसार तैयार करवाई गई एवं अधिक से अधिक गुमशुदाओं की तलाश के लिये सभी टीम को निर्देशित किया गया।

साहू ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की मिसिंग पर्सन सैल द्वारा अभियान की साप्ताहिक सूचना एकत्रित कर संकलित की गई। इस अभियान के दौरान प्रदेश में कुल 3 हजार 826 गुमशुदा महिला व पुरूषों को दस्तयाब किया गया। जिसमें जिला अजमेर, जोधपुर पूर्व, झुन्झुनू, जयपुर पश्चिम, प्रतापगढ़, दौसा, जोधपुर पश्चिम, बून्दी, एवं जयपुर पूर्व द्वारा 20 प्रतिशत से अधिक गुमशुदा महिला व पुरूषों की दस्तयाबी कर अभियान के दौरान सराहनीय कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here