कैम्पर गाड़ी बेकाबू होकर पलटी, आधा दर्जन लोग घायल

0
183

जयपुर। चौमूं के एनएच 52 स्थित भोजलावा कट के पास रविवार सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर गाड़ी अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई। हादसे में छह मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलने पर टांटियावास टोल प्लाजा की हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार बोलेरो कैंपर गाड़ी मजदूरों को लेकर जयपुर से सीकर की ओर जा रही थी। इसी दौरान हाईवे पर अचानक गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई और गाड़ी पलटने के दौरान गाड़ी के टायर भी खुलकर अलग हो गए। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ी को साइड में हटवाकर यातायात को सुचारु करवाया गया। फिलहाल सभी घायलों का चौमूं के निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

तीन वाहनों भिड़े, युवक घायल

वहीं चौमूं के नेशनल हाईवे उदयपुरिया मोड़ पर एक साथ तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और इसी दौरान एक राहगीर युवक वाहनों की चपेट में आ गया। जिससे युवक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से साइड में हटाकर यातायात को सुचारू करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here