जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पांच वाहनों को टक्कर मारते हुए मॉल की दीवार से जा टकराई। हादसे में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। गुस्साए लोगों ने मौके पर ही कार चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी, जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे टोंक रोड स्थित किसान मार्ग की रेड लाइट पर हुई। बजाज नगर की ओर से सांगानेर की तरफ जा रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और मॉल के सामने खड़ी तीन बाइकों और दो कारों को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार महिमा मगनेस मॉल की रेलिंग और दीवार से जा टकराई। हादसे में दो लोगों को मामूली चोटें आईं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
बजाज नगर थाना प्रभारी पूनम चौधरी ने बताया कि कार चालक राजेश खंडेलवाल (30), निवासी बापू नगर शराब के नशे में मिला है। उसे राउंडअप कर मेडिकल जांच करवाई गई है। एक्सीडेंट थाना (ईस्ट) के एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि चालक किसी वाहन को बचाने के प्रयास में ओवर स्पीड में कार से नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने कार चालक से मारपीट की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।




















