कार चालक ने किया छात्रा का अपहरण, 35 किमी पीछा कर कार चालक को दबोचा

0
139
Impostor Baba kidnapped minor girl
Impostor Baba kidnapped minor girl

जयपुर। मालपुरा थाना इलाके में कार चालक ने एक युवती के अपहरण का प्रयास किया। इस पर युवती ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर लोकेशन के आधार पर चालक को दबोच लिया। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार यूपी निवासी आंचल मौर्या मामला दर्ज करवाया कि वह वनस्थली विद्यापीठ में पढ़ती है और वहीं पर हॉस्टल में रहती है। 5 मई को जयपुर आने के लिए वह वनस्थली मोड से एक कार में सवार हो गई। कार में पहले से दो यात्री सवार थे।

रास्ते में दोनों सवारियां उतर गई तो चालक उसे टोंक रोड की बजाय कहीं अन्यत्र ले जाने लगा। पीडिता ने सूझबूझ दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने लोकेशन के आधार पर कार का पीछा कर सेक्टर 35 मालपुरा गेट के पास रोक लिया और चालक को गिरफ्तार किया गया है।

जांच अधिकारी एएसआई रामकिशोर ने बताया कि पीडिता ने 100 नम्बर पर सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव मोड पर आ गई और लोकेशन के आधार पर कार का पीछा कर उसे रुकवाया। इसके बाद चालक को गिरफ्तार कर युवती को सकुशल छुड़ा लिया गया। आरोपी युवती को हल्दीघाटी गेट पर उतारने की बजाय रेनवाल की तरफ ले गया।

युवती ने कंट्रोल रुम को सूचना दी। इस पर पुलिस ने युवती की लोकेशन के आधार पर जयपुर से उसका पीछा करना शुरू कर दिया और इलाके की नाकाबंदी भी करवा दी। नाकाबंदी के दौरान कार रेनवाल थाने के सामने से गुजरी। इस पर रेनवाल पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। चालक कार को गांवों से होकर प्रतापपुरा की तरफ ले गया। जयपुर पुलिस के साथ रेनवाल पुलिस भी कार चालक का पीछा करती रही।

लोकेशन के आधार पर दोनों पुलिस ने कार चालक की घेराबंदी की और प्रतापपुरा गांव में खेतों में उसे रोक लिया और चालक को पकड़ लिया। कार चालक निवाई निवासी कमल गुर्जर है। कार चालक से पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने कार में सवार एक यात्री को चाकसू तो दूसरे को शिवदासपुरा के पास उतार दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here