जयपुर। शहर में बाइर्क्स गैंग ने आंतक मचा रखा है। कमिश्नरेट पुलिस इस गैंग के आगे पूरी तरह से नतमस्तक है। बाइर्क्स गैंग ने तीन लोगों को टारगेट कर दो से चेन और एक से मोबाइल छीनकर ले गए।
बजाज नगर थाना इलाके में गाय को रोटी देने घर से निकली महिला के साथ बदमाशों ने चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश चैन लूटने के बाद महिला को धक्का देकर नीचे गिरा गए। घटना के बाद महिला के शोर करने पर लोग एकत्रित हुए लेकिन तब तक बदमाश मौके से भाग निकले। स्नैचिंग की वारदात कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिस पर पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी।
पीड़िता के पति अमित अग्रवाल (42) पुत्र श्याम सुन्दर अग्रवाल निवासी मकान न.22 जय वान कॉलोनी द्वितीय जयपुर ने थाने में रिपोर्ट दी कि 18 फरवरी को सुबह करीब 10:15 पर उनकी पत्नी नेहा अग्रवाल गाय को रोटी देने के लिए कॉलोनी में रोड़ पर आई। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश ने नेहा के गले पर झपट्टा मारा और 30 ग्राम सोने की चैन तोड़ ली।
जिस के बाद आरोपी ने नेहा को धक्का मारा जिस से वह सड़क पर गिरी। नेहा कुछ समझ पाती और पीछे मुड़ कर देखती को बदमाश मौके से निकल गया। जिस पर नेहा ने शोर किया जिस से लोग एकत्रित हुए लेकिन तब तक बदमाश मौके से निकल भागे। लूट की वारदात कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
बनीपार्क थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक महिला से सोने की चेन छीनकर ले गए। पुलिस के अनुसार इंद्रा कॉलोनी निवासी बादाम देवी ने मामला दर्ज करवाया कि वह घर से बाजार जा रही थी स्पेस सिनेमा के पास पीछे से बाइक सवार एक बदमाश आया और उसके गले से सोने की चेन तोड़कर ले गए। घटना 7 मार्च की है।
इस पर पीडिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। तीसरी घटना में स्वणपुरी कॉलोनी निवासी कुणाल औदित्य ने करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार जा रहा था इसी दौरान पीछे से बाइक सवार बदमाश आया और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए।




















