जयपुर। राजस्थान में आरक्षण से वंचित वर्ग द्वारा आरक्षण व्यवस्था में उपवर्गीकरण लागू करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। यह धरना 1 अगस्त 2025 को जयपुर के शहीद स्मारक, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, एम.आई. रोड पर किया जाएगा।
आरक्षण से वंचित वर्ग के प्रदेश सह-संयोजक रणजीत सारसर रणजीत सारसर ( नेताजी ) नरायना ने बताया कि इस धरने का उद्देश्य आरक्षण के अंतर्गत वंचित और उपेक्षित वर्गों को न्याय दिलाना और उन्हें भी समान प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करवाना है। धरने के माध्यम से सरकार से यह मांग की जाएगी कि राजस्थान में आरक्षण नीति में उपवर्गीकरण लागू किया जाए ताकि आरक्षण का लाभ उन वर्गों तक भी पहुंचे जो अब तक इससे वंचित रहे हैं।
सामाजिक न्याय के लिए एकजुटता की अपील
आयोजकों ने सभी संबंधित संगठनों, समाजसेवियों और आरक्षण से वंचित समुदाय के लोगों से धरने में भाग लेने की अपील की है। उनका कहना है कि यह आंदोलन किसी जाति या वर्ग के खिलाफ नहीं, बल्कि समाज में न्यायपूर्ण वितरण और समावेशन के पक्ष में है।
शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से होगी अभिव्यक्ति
धरना पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने प्रशासन से भी सहयोग की अपेक्षा जताई है, ताकि आंदोलन के माध्यम से आमजन की आवाज सरकार तक पहुंच सके।
उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय धरने को लेकर आरक्षण से वंचित समाज के लोगों में विशेष उत्साह और जागरूकता देखी जा रही है। माना जा रहा है कि यह प्रदर्शन आरक्षण सुधार और सामाजिक न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकता है।