जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर नकबजन को धर-दबोचा है और उसके पास से चोरी की एक एलईडी,म्यूजिक सिस्टम और छह स्पीकर भी बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान सहाय ने बताया कि करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले शातिर नकबजन तौसीफ अली निवासी बूंदी हाल करणी विहार जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से चोरी की एक एलईडी,म्यूजिक सिस्टम और छह स्पीकर जब्त किए गए है। आरोपित मौज—मस्ती के लिए चोरी की वारदात करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।