जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा की गई अनर्गल बयानबाजी पर उन्हें आड़े हाथों लिया है।
चतुर्वेदी ने कहा कि लगता है कि डोटासरा को बयान देते वक्त कांग्रेस का पांच साल का कुशासन याद आ गया और वे उस कुशासन की खूबियां गिनाने लग गए। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल में आम आदमी त्रस्त था। सरकार लगातार डेढ़ साल तक होटलों में बैठी रही और प्रदेश की जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि तब लगातार पेपर लीक से युवा परेशान था और महंगाई से आमजन बेहाल था। मगर अब भारतीय जनता पार्टी का सुशासन है जिसमें जनकल्याणकारी नीतियां और कार्यक्रम बन रहे हैं और धरातल पर लागू भी हो रहे हैं।




















