निगम ने सड़क और बरामदे से हटाया अस्थाई अतिक्रमण, छह ट्रक माल जब्त

0
330

जयपुर। हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए सड़क और बरामदे पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटा दिया। हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण हसीजा के निर्देश पर उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कार्रवाई करते हुए गोविंद मार्ग, आदर्श नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, गोवर्धनपुरी, गलता गेट, घी वालों का रास्ता, जौहरी बाजार, एम डी रोड, गीता भवन, आदर्श नगर, पिंक स्क्वायर के सामने से अस्थाई अतिक्रमण हटाया। इस दौरान निगम दस्ते ने छह ट्रक सामान जब्त किया, साथ ही 18 हजार रुपए का चालान भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here