निगम ने टेंपो में भरकर जा रही 120 किलो प्लास्टिक जब्त कर किया एक लाख का जुर्माना

0
39
The corporation seized 120 kg of plastic being transported in a tempo and imposed a fine of one lakh rupees.
The corporation seized 120 kg of plastic being transported in a tempo and imposed a fine of one lakh rupees.

जयपुर। जयपुर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के संकल्प के तहत नगर निगम जयपुर की स्वास्थ्य शाखा ने सख्त कार्रवाई करते हुए नियम तोड़ने वालों पर बड़ा प्रहार किया है। अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य शाखा के विशेष दस्ते ने शुक्रवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान राजा पार्क क्षेत्र में एक टैंपो में ले जाई जा रही करीब 120 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया। इस दौरान प्रतिबंध के बावजूद प्लास्टिक का उपयोग पाए जाने पर एक लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया।

निगम की इस कार्रवाई से इलाके के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इसी क्रम में त्रिपोलिया बाजार स्थित मुरली पान भंडार का निरीक्षण किया गया, जहां सार्वजनिक स्थल पर गंदगी पाई गई। स्वच्छता नियमों की अवहेलना करने पर प्रतिष्ठान का 20 हजार रुपये का चालान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here