जयपुर। राधा-रानी परिवार मानसरोवर जयपुर के तत्वावधान में सोमवार को पत्रकार कॉलोनी रोड स्थित आनंद महल में सांयकाल सवा 5 बजे से करने वाला श्याम – कराने वाला श्याम” खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक राम कुमार टेवानी ने बताया कि राधा रानी परिवार के तत्वावधान में प्रत्येक 6 माह में प्यारे श्री श्याम बाबा के संकीर्तन का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाता है।
इस संध्या में शंकर सैन बाबा का मनमोहक – अलौकिक श्रृंगार, पुष्प – इत्र वर्षा, अखण्ड ज्योत, माखन मिश्री का भोग एवं छप्पन भोग की झांकी सजाएंगे और बाबा की प्यारे प्यारे भजनों की वर्षा मनीष कुमावत म्यूजिकल ग्रुप के सुनील शर्मा, कुमार गिरिराज शरण, महेश कुमार, जयपुर एवं रश्मि ओझा ग्वालियर सानिध्य में की जाएगी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बाबा श्री श्याम के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।




















