जयपुर। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ओएसडी (सलाहकार) बताकर अहमदाबाद की ज्वेलर युवती को ठगने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि बदमाश युवती को धमकाकर और ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपए की डिमांड भी कर रहा था। आरोपित की फेसबुक पर युवती से दोस्ती हुई थी। युवती जयपुर में एक प्रोग्राम में शामिल होने आई थी। इस दौरान आरोपी ने उसे मिलने बुलाया और धोखे से डायमंड का हार और ब्रेसलेट ले लिया। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर(पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि एयरपोर्ट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ओएसडी (सलाहकार) बताकर अहमदाबाद की ज्वेलर युवती को ठगने वाले बदमाश नीरज कुमार शर्मा (26) निवासी हिंडौन सिटी (करौली) हाल जवाहर सर्किल जयपुर को गिरफ्तार किया है।
उसके खिलाफ अहमदाबाद की रहने वाली युवती ने मामला दर्ज करवाया था कि एक महीने पहले फेसबुक पर दीपक शर्मा नाम के युवक से दोस्ती हुई थी। आरोपित दीपक शर्मा ने खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ओएसडी (सलाहकार) बताया। इसके बाद रोज मैसेज करने लगा। इस दौरान उसने बताया कि उसके पिता पुलिस अधिकारी और भाई गोवा में आईपीएस है।
वहीं पीड़ित युवती अहमदाबाद में ज्वेलरी का बिजनेस करती है। जो तीन दिन पहले एक प्रोग्राम में शामिल होने जयपुर आई थी। प्रोग्राम में शामिल होने के बाद आरोपित ने उसे कॉल कर मिलने के बहाने जवाहर सर्किल बुलाया। मिलने जाने पर धोखे से डायमंड का हार और हाथ का ब्रेसलेट ले लिया। वहीं आरोपित ने धमकाते हुए कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ओएसडी होने के साथ ही मेरे कई रिश्तेदार पुलिस अधिकारी हैं, तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।
गहने देने के लिए कहा तो ब्लैकमेल कर पन्द्रह लाख रुपए की डिमांड करने लगा। परेशान होकर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस जांच में आरोपित दीपक कुमार के फर्जी ओएसडी होने का पता चला। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए आरोपित को रविवार को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ज्वेलर युवती से ठगे गहने और वारदात में इस्तेमाल एसयूवी गाड़ी जब्त कर ली।