जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में ग्राहक बनकर आए बदमाश किराना शॉप में घुसकर एक महिला से सोने चेन लूटने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल बाइक सवार लुटेरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि करणी विहार के मां करणी नगर निवासी मोहन लाल शर्मा (74) ने मामला दर्ज करवाया है कि घर के बाहर उन्होंने आभी गृह संग्रह के नाम से किराना शॉप व दूध डेयरी खोल रखी है। जो अपनी पत्नी को शॉप पर बैठाकर किसी काम से पास में गए थे। इसी दौरान बाइक सवार दो लड़के शॉप पर खरीदारी करने आए। रोड पर बाइक स्टार्ट कर एक लड़का खड़ा हो गया। दूसरा बाइक से उतरकर शॉप पर ग्राहक बनकर आया।
सिगरेट लेकर लाइटर से जलाने के बाद 20 रुपए निकालकर दिए। शॉप संभाल रही मोहन लाल की पत्नी के मुड़ते ही बदमाश ने अंदर घुसकर झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन तोड़ ली। चिल्लाकर शोर मचाने पर बदमाश तेजी से भागकर बाइक सवार दोस्त के पास पहुंचा।
शोर सुनकर पीछा करने पर दोनों बदमाश तेजी से बाइक पर बैठकर फरार हो गए। चेन स्नेचिंग की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। बदमाशों को पकड़ने के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया। पुलिस टीम लुटेरों की तलाश में जुटी है।