टोंक छोड़ने का झांसा देकर अपहरण करने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
34

जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने लिफ्ट देकर टोंक छोड़ने का झांसा देकर अपहरण कर लूटपाट करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से गिरोह के अन्य लोगों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

उपायुक्त पूर्व संजीव नैन ने बताया कि 13 दिसम्बर 2025 को परिवारी टोंक निवासी दुकान के काम से जयपुर आया हुआ था। रात 8 बजे अपना काम पूरा करने के बाद वो वापस टोंक जाने के लिए सांगानेर बस स्टैण्ड पर खड़ा हुआ था। बस नहीं मिलने पर स्वीफ्ट कार में सवार चार लोगों ने उसे टोंक छोड़ने का झांसा देकर कार में बैठा लिया और कुछ ही दुर जाकर चाकू दिखा कर हाथ पैर बांध दिए । कार सवार बदमाशों ने स्मैक खरीदने के लिए पीड़ित से 1 लाख रुपए की मांग की ।

कार सवार चारो बदमाशों ने मारपीट के दौरान उसकी जेब से 8 हजार रुपए नकद व मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड निकाल लिया। बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर उसके खाते से अलग-अलग बार में 1 लाख 92 हजार रुपए निकाल लिए। जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के घर वालों को फोन कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी।

पैसे नहीं मिलने पर पुलिस के डर से आरोपी उसे टोंक रोड पर रिंग रोड से पहले पेट्रोल पंप पर पटकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में खाते की डिटेल खंगालते हुए तीन बदमाशों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन आरोपी अजय मरेठा (23) पुत्र राजू मरेठा लांबा हरिसिंह ,टोंक हाल सीता नगर -2 लालबाग गार्डन, बीलवा निवासी फरार चल रहा था। पुलिस ने तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोच लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here