जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने कैफे का ताला तोड़कर उसमें नकबजनी करने वाले शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित से चोरी के मामले में गहनता से पूछताद करने में जुटी है।
आईपीएस राजर्षि राज ने बताया की 18 अप्रेल 2025 को परिवादी दुष्यंत अहलावत ने मामला दर्ज कराया था कि किसी अज्ञात बदमाश ने कैफे का ताला तोड़कर गल्ले में रखे 25 सौ रुपए चोरी कर लिए।
जिसके बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया । टीम ने तकनीकी व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाही करते हुए आरोपी रवि रंजन वर्मा (21)] औरंगाबाद ,बिहार हाल राजीव नगर कच्ची बस्ती ,न्यू सांगानेरी रोड निवासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने चोरी के पैसों से मोबाइल फोन खरीदा था । जिसे जब्त कर लिया गया है।
मादक पदार्थ कोकीन के मामले में फरार चल रहा शातिर बदमाश गिरफ्तार
साईबर सैल जयपुर दक्षिण और ज्योति नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाही करते हुए मादक पदार्थ कोकीन के मामले में एक साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ृी सफलता हासिल की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के विशेष ईनामी व वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। जिसमें साईबर सैल दक्षिण ने ज्योति नगर थाने के साथ संयुक्त कार्रवाही करते हुए पांच हजार के इनामी बदमाश विरेंद्र शर्मा (38) पुत्र ओपी शर्मा निवासी न्यू गोपाल नगर , दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।