ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी कर चोरी करने वाले शातिर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार

0
49

जयपुर। नारायण विहार थाना पुलिस और जिला विशेष टीम जयपुर दक्षिण ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी कर चोरी करने वाले शातिर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी हुए 4 किलो 216 ग्राम चांदी के जेवरात और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। आरोपी ने वेब सीरीज देखकर चोरी की योजना बनाई थी।

नारायण विहार थानाधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास कुमार यादव (26) निवासी मांडण, जिला कोटपूतली-बहरोड़, हाल सिरसी रोड भांकरोटा है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उस पर क्रेडिट कार्ड और लोन का कर्ज था। जिसे चुकाने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

थानाधिकारी ने बताया कि 2 जनवरी को थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी शॉप में साइड की दीवार में सेंधमारी कर चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए थे। मामले में थाना नारायण विहार में प्रकरण दर्ज कर जिला विशेष टीम के सहयोग से लगातार जांच और तलाश की जा रही थी। तकनीकी और सूचना के आधार पर मुख्य अभियुक्त विकास कुमार यादव को डिटेन कर पूछताछ की गई। उसकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने वारदात से एक रात पहले रेकी की थी। पकड़े जाने से बचने के लिए उसने मास्क का उपयोग किया, अपनी बाइक वारदात स्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर खड़ी की और गलियों के रास्ते पैदल ज्वेलरी शॉप तक पहुंचा। चोरी के बाद भी वही रास्ता अपनाया। आरोपी ने बताया कि वह वेब सीरीज और क्राइम सीरियल देखने का शौकीन है और इन्हीं से प्रेरित होकर उसने चोरी की योजना बनाई। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here