जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोगों से पर्स और मोबाइल छीनने वाले एक शातिर पर्स-मोबाइल स्नैचर पंकज चंदानी को पकडा है। जिसके पास से पुलिस ने छीने गए पर्स में रखा मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन जब्त भी किया है। इसके अलावा पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदि है और नशे पूर्ति के लिए पर्स और मोबाइल छीनने की वारदात करता है। जिसने पूछताछ में एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोगों से पर्स और मोबाइल छीनने वाले एक शातिर पर्स-मोबाइल स्नैचर पंकज चंदानी निवासी लसूडिया जिला इन्दौर (मध्य प्रदेश) हाल मुरलीपुरा को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने छीने गए पर्स में रखा मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।