प्राचीन मंदिर से मूर्ति चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

0
187
The cunning suspect who stole the idol from the ancient temple has been arrested.
The cunning suspect who stole the idol from the ancient temple has been arrested.

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली मूर्ति चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से प्राचीन मंदिर से चोरी किया गया शिवलिंग, चांदी का मुकुट और अन्य आभूषण बरामद किए हैं।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि 30 दिसंबर 2025 को मुहाना थाना क्षेत्र में स्थित आनंदा सिटी रोड के शिव–राधाकृष्ण मंदिर से शिवलिंग और चांदी का मुकुट चोरी होने की सूचना मिली थी। यह मंदिर वर्ष 1980 में स्थापित हुआ था और क्षेत्र का सबसे पुराना धार्मिक स्थल माना जाता है। घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और धरना-प्रदर्शन भी किया गया।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिलीप कुमार शर्मा के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर आदित्य काकड़े के सुपरविजन में थानाधिकारी मुहाना गुरु भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास के आने-जाने वाले मार्गों के 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्धों से पूछताछ की।

लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने शातिर मूर्ति चोर रमेश सैनी (55) पुत्र श्योजीराम सैनी, निवासी बनेठा जिला टोंक, हाल किरायेदार मिरामपुरा सांगानेर, थाना मुहाना को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने मंदिर से शिवलिंग, चांदी का मुकुट और अन्य आभूषण चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गया पूरा माल बरामद कर लिया है।

थानाधिकारी गुरुभूपेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट, एनडीपीएस एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी से अन्य मंदिर चोरी और आपराधिक वारदातों के संबंध में भी गहन पूछताछ की जा रही है।

 शातिर वाहन चोर को सीएसटी ने किया गिरफ्तार


पुलिस आयुक्तालय जयपुर की सीएसटी टीम एवं थाना प्रतापनगर पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी करने वाले एक शातिर वाहन चोर भैरूसिंह उर्फ रमेश नायक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक एक्टिवा बरामद की है।

 पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी और प्रतापनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी भैरूसिंह (33) निवासी आरोन जिला गुना (मध्य प्रदेश) हाल प्रतापनगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी भैरूसिंह से चोरी की गई एक्टिवा बरामद की है। पुलिस आरोपी से अन्य वाहन चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here