शातिर ठग ने लिंक भेजकर यूपीआई के माध्यम से निकाले 1 लाख 47 हजार

0
361

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में एक शातिर ठग ने एक महिला को अपनी बातों में फंसा कर जांच दिलाने के नाम पर लिंक भेजकर यूपीआई के माध्यम से 1 लाख 47 हजार 229 रुपये की ठगी कर ली। ठगी का पता चलने पर पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया।

जांच अधिकारी एसआई शिवचरण ने बताया कि मानसरोवर निवासी पूर्वा सिंघल ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके पास से ग्यारह सितम्बर की दोपहर को एक व्यक्ति का फोन आया। जिसने अपनी बातों में फंसाया और जांच दिलाने के नाम पर लिंक भेजा।

जैसे ही महिला ने लिंग को क्लिक किया और वैसे ही यूपीआई के माध्यम से 1 लाख 47 हजार 229 रुपये से निकल गए। ठगी की पता चलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here