नृत्य-गान से हाजिरी देकर भक्तों ने ठाकुरजी का रिझाया

0
198

जयपुर। आराध्य देव श्री गोविंद देवजी मंदिर में मनाए जा रहे श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को श्री गौर गोविंद महिला मंडल और श्री त्रिवेणी सत्संग मंडल की ओर से संकीर्तन किया गया। मंडल के महिला-पुरुषों ने भक्तिभाव से ठाकुरजी के समक्ष नृत्य-गान कर हाजिरी दी। इससे पूर्व स्वतंत्रता दिवस को सुबह श्री गोविंद की गैया संकीर्तन मंडल की ओर से भजन संकीर्तन हुआ।

कुंज बिहारी जाजू ने मधुर भजनों का श्रवण कराया। शाम को श्री गुरु कृपा सत्संग मंडल की ओर से भजन संकीर्तन हुआ। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि शनिवार, 17 अगस्त को सुबह श्री गोपीनाथ महिला मंडल की ओर से भजन-संकीर्तन होगा। रात्रि शयन झांकी से मंगला झांकी तक बरसाना की रजनी चतुर्वेदी ठाकुरजी के समक्ष पदवंदना करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here