दा ढूंढाड़ टाक्स 2025: युवा-मातृशक्ति व प्रबुद्धजनों का महाकुंभ 17 जनवरी से जयपुर मे

0
419
The Dhundhar Talks 2025
The Dhundhar Talks 2025

जयपुर। राजधानी जयपुर मे 17-18 जनवरी को दा ढूंढाड़ टाक्स-2025 कार्यक्रम के रूप मे बौद्धिक, वैचारिक, सांस्कृतिक, साहित्यक के साथ-साथ युवा, मातृशक्ति व प्रबुद्धजनों का महाकुंभ सजेगा। प्रदीप गोपाल स्मृति न्यास सांगानेर, ए.यू.बैक एवं पूर्णिमा ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान मे सीतापुरा स्थित पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी मे आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम मे दर्जनों वक्ता राष्ट्रहितम मम कर्तव्यम थीम से अपनी दुनिया पेश करेगे।

दा ढूंढाड़ टाक्स-2025 कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम मे देशभर के विभिन्न विषयों के तज्ञो की उपस्थिति मे कुल 8 संवाद सत्र होगे। विषय विशेषज्ञ अपने तय विषयों पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम का आगाज 17 जनवरी प्रात 9.30 बजे स्व की ओर भारत थीम आधारित प्रथम सत्र से होगा। जिसमे राजस्थान राज्यपाल हरिभाऊ बागडे एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह-प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी स्व की ओर भारत विषय पर संबोधित करेगे।

दूसरा सत्र मे ऑर्गेनाइजर मैगजीन के संपादक प्रफुल्ल केतकर डीप स्टेट, सांस्कृतिक मार्क्सवाद व वोकिज्म विषय पर अपने विचार साझा करेगे। तीसरे सत्र का विषय डेटिंग एप, फिल्म व युवा रहेगा । जिसमे जर्नलिस्ट एवं सोशलिस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज, दी केरला स्टोरी फिल्म कहानी के लेखक सूर्यपाल सिंह व राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड विजेता अशोक चौधरी उपस्थित लोगों से संवाद करेगे। चौथा सत्र सायं को सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम रहेगा जिसमे जसराज बैंड की मनमोहक प्रस्तुति के साथ साथ युवाओं के आकर्षक जाने माने गायकार रेपरिया बालम राष्ट्रभक्ति गीतो की शानदार प्रस्तुतियो से समां बाधेगे।

दूसरे दिन 18 जनवरी प्रातः 10 बजे पांचवा सत्र मातृशक्ति के नाम रहेगा। जिसमे लेखिका शेफाली वैद्य, नेशनल पेनेलिस्ट अधिवक्ता चारू प्रज्ञा व राष्ट्रीय पुरस्कार पुरस्कृत सामाजिक महिला कार्यकर्ता रूमा देवी आधी आबादी पूरा कर्तव्य विषयक मंच साझा करेगी। छठे सत्र मे युवाओं के आकर्षण लेखक वक्ता एवं इतिहास विशेषज्ञ रणवीर सिंह चकलोई व पाथेय कण सह प्रबंध संपादक श्याम सिंह रहेगे। जो राजस्थानी संस्कृति हमारा गौरव एवं राजस्थान का अनछुआ गौरव विषय पर युवाओं से जीवंत संवाद करेगे। सातवें सत्र भी युवा-रोजगार के केंद्रित होगा।

प्रथम सोफ्टवेयर के सीईओ पुनीत मित्तल, प्रसिद्ध वक्ता शशिकांत सिंघी व महिला सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी स्व रोजगार की ओर बढ़ता युवा विषय के माध्यम से अपने अनुभव आदान-प्रदान करेगे। कार्यक्रम का अन्तिम सत्र सायं सायं 4.30 बजे भारत का बदलता वैचारिक परिदृश्य विषयक होगा।

जिसमे राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी,एयू बैक संस्थापक एवं सीईओ संजय अग्रवाल व त्भ्त्क् संरक्षक जसवंत खत्री उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। वहीं बौद्धिक एवं सांस्कृतिक सत्रों के अलावा कई प्रकार की महाविद्यालय विद्यार्थियों की प्रतियोगिता भी रहेगी। इसके अतिरिक्त देश के जाने माने 20 प्रमुख प्रकाशनों की 15 हजार से अधिक पुस्तको की स्टॉल कार्यक्रम मे पूरे समय लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here