जयपुर। कानोता थाना इलाके में रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की लाश लहूलुहान हालत में पड़ी मिली, चेहरा बुरी तरह बिगड़ा हुआ था और दोनों पैर टूटे हुए पाए गए। प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से होना प्रतीत हो रहा है।
सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हेड कॉन्स्टेबल कमल किशोर ने बताया कि कानोता रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर पटरियों के पास युवक का शव पड़ा मिला। पटरियों पर लाश देखे जाने के बाद स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को सूचना दी थी।
पुलिस द्वारा मौके पर किए गए मुआयने में प्रथम दृष्टया जांच में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत होने की संभावना जताई गई है। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। मृतक ने नीले रंग का लोअर और हल्के हरे रंग की शर्ट पहन रखी थी।
उसकी लंबाई करीब 5 फीट 7 इंच, रंग गेहूंआ और सिर के बाल काले हैं। पुलिस के अनुसार युवक के गले पर गहरा घाव, दांत टूटे हुए और चेहरा क्षत-विक्षत मिला है, वहीं दोनों पैर भी टूटे हुए पाए गए।
मृतक की पहचान नहीं होने के चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस मृतक की पहचान और उसके परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।




















