जयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चलाए जा रहे कन्या कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय से आई चार देव कन्याओं साक्षी राय, सजल, वंदना शर्मा एवं प्राची ने मंगलवार को जयपुर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में प्रेरक उद्बोधन दिए।
मुख्य रूप से आगरा रोड के पांच विद्यालयों राजकीय सरदार राय सिटी मेमो. उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी, सीनियर सेकंडरी स्कूल, ग्रीन पार्क आगरा रोड तथा महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, जामडोली में आयोजित किए गए।
देव कन्याओं ने विद्यार्थियों को नित्य योग करने के लाभ बताते हुए कहा कि नियमित योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मन भी स्थिर एवं एकाग्र होता है। उन्होंने तनाव मुक्त जीवन जीने के सरल उपाय साझा करते हुए वर्तमान समय में बढ़ते मानसिक दबाव से बचने के लिए सकारात्मक सोच, संयमित दिनचर्या और ध्यान को आवश्यक बताया। शिक्षा के साथ विद्याध्यन और संस्कारों पर भी जोर दिया। उन्होंने मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से बचने की प्रेरणा दी।
उद्बोधन में गायत्री मंत्र जप के वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि नियमित जप से मानसिक शांति, आत्मबल में वृद्धि तथा व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। साथ ही यज्ञ के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यज्ञ वातावरण को शुद्ध करता है, सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और समाज में सद्भाव और संस्कारों की स्थापना में सहायक है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और देव कन्याओं के विचारों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। डॉ आशा शर्मा ने स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी विद्यालय प्रशासन एवं शिक्षकों ने इस प्रकार के प्रेरक एवं संस्कारपरक आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। प्रारंभ में कामिनी शर्मा ने देव कन्याओं का परिचय कराया। कैलाश खंडेलवाल, मंजू खंडेलवाल सहित गायत्री परिवार के अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।




















