शिक्षा मंत्री ने एक मिनट एक साथ गीता पाठ कर राजस्थान गीता महोत्सव का किया शुभारंभ

0
45
The Education Minister inaugurated the Rajasthan Geeta Mahotsav by reciting the Gita together for one minute.
The Education Minister inaugurated the Rajasthan Geeta Mahotsav by reciting the Gita together for one minute.

जयपुर। जीओ गीता राजस्थान एवं राजस्थान गीता महोत्सव आयोजन समिति द्वारा प्रदेश में आयोजित राजस्थान गीता महोत्सव का गीता जयंती के दिन सोमवार की प्रातः 11 बजे विधिवत शुभारंभ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज (कुरुक्षेत्र) की प्रेरणा से एक मिनट एक साथ गीता पाठ के वैश्विक आव्हान के तहत संस्कृत के श्लोको का स्वयं उच्चारण करते हुए किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से एक दिसंबर से शुरू हुए 21 दिवसीय राजस्थान गीता महोत्सव की पूर्णाहुति आगामी 21 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस पर गुरु शिष्य परंपरा पर आयोजित संत सम्मेलन से होगी। इस महोत्सव का लक्ष्य हर घर गीता, हर घर योग पहुंचाना है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जसवीर सिंह सहित अनेक राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारीयों ने गीता जी का सामूहिक गीता पाठ किया।

राजस्थान गीता महोत्सव के मुख्य संयोजक योगाचार्य मनीष सूर्यवंशी एवं जीओ गीता राजस्थान के संयोजक किशन पाठक ने बताया कि गीता जयंती पर जयपुर,कोटा सहित प्रदेश के अनेक जिलों में आध्यात्मिक,धार्मिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग से हुए गीता पाठ से हजारों जन प्रेरित होकर गीता जी से जुड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here