जयपुर। सरकार के आदेश के बावजूद घुमंतु अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त जाति को पट्टा नहीं मिलने एवं अन्य समस्याओं को लेकर किए जा रहे पुतला आंदोलन के तहत विधानसभा घेराव का आठ सितंबर का कार्यक्रम बारिश की वजह से स्थगित कर दिया गया है।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी की और से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आठ सितंबर को पुतला आंदोलन में राजस्थान के दूर-दूर से विधानसभा घेराव के लिए हजारों कार्यकर्ता घुमंतु अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त जाति समाज के पंच पटेल एवं नागरिक आना चाहते हैं । लेकिन भारी बारिश की वजह से सब ने कार्यक्रम को आगे किस करने की मांग की जिसे देखते हुए अब आगे की तारीख तय की जाएगी।
8 सितंबर को यूथ हॉस्टल में समाज एवं भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा पंच पटेलन की मीटिंग होगी। जिसमें सरकार द्वारा घुमंतू समाज के हित में किए गए घोषणाओं की पालना में आ रही दिक्कतों पर चर्चा होगी।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक और जहां अब लंबे समय से पट्टा अभियान रोक दिया गया है। वहीं शहरों में कहीं बस्तियों में जयपुर विकास प्राधिकरण ने सर्वे के कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ा दी है । इस विषय में जयपुर के सभी कच्ची बस्तियों के पदाधिकारी अपना सुझाव रखेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा का घेराव हर हाल में होगा और तारीख का ऐलान भी शीघ्र होगा।