जयपुर। जैन धर्म के आठ दिवसीय शाश्वत पर्व अष्टानिका महापर्व का रविवार को शुभारंभ हुआ । इस दौरान शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना सहित धार्मिक आयोजनों की धूम रही। राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि अष्टानिका महापर्व के मौके पर दिगम्बर जैन मंदिरों में श्री सिद्ध चक्र महामण्ड़ल विधान पूजा एवं विश्व शांति महायज्ञ, श्री नन्दीश्वर महामण्ड़ल विधान पूजा सहित सायकांल सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।
आठ दिनों तक धर्म की गंगा बहेगी। रविवार को ध्वजारोहण से अष्टानिका महापर्व का शुभारंभ हुआ । अभिषेक, शांतिधारा के बाद नित्य नियम पूजा की गई। तत्पश्चात श्री सिद्ध चक्र महामण्ड़ल विधान पूजा में मण्डल पर मंत्रोच्चार के साथ 8 अर्घ्य चढाये गये । महाआरती के बाद समापन हुआ । सायंकाल श्री जी की आरती के बाद भक्तामर स्तोत्र दीप महाअर्चना अनुष्ठान एवं भक्ति संध्या के आयोजन किए गए।




















