26 जनवरी से 1 फरवरी तक होगा आठ-गोल अंतरराष्ट्रीय पोलो टूर्नामेंट

0
48

जयपुर। कोग्निवेरा आईटी सॉल्यूशंस और राजस्थान पोलो क्लब के सहयोग से आयोजित होने वाले कोग्निवेरा पोलो कप 2026 की भव्य ट्रॉफी का जयपुर में अनावरण किया गया। लगभग सात फीट ऊँची यह ट्रॉफी दुनिया की अब तक की सबसे ऊँची पोलो ट्रॉफी है। जिसने चेन्नई के कोलांका कप के छह फीट ऊँचाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

राजस्थान पोलो क्लब ग्राउंड में ट्रॉफी का अनावरण किया गया। जिसमें सवाई पद्मनाभ सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह ट्रॉफी पोलो की समृद्ध विरासत, गौरव और खेल उत्कृष्टता का प्रतीक मानी जा रही है।

26 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक जयपुर में आयोजित होने वाले इस आठ-गोल अंतरराष्ट्रीय पोलो टूर्नामेंट में भारत और विदेशों की शीर्ष टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट लीग व नॉकआउट मुकाबलों के बाद 1 फरवरी को फाइनल के साथ संपन्न होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here