खाटूश्याम जी के दर्शन करने आया था परिवार, बस ने बालिका को कुचला

0
337
death
death

जयपुर। राजधानी में हिट एण्ड रन का मामला सामने आया है। सिंधी कैम्प थाना इलाके में देर रात एक बस ने सात साल की बालिका को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला। यह बालिका अपने परिवार के साथ यूपी से खाटूश्याम जी के दर्शन करने आई थी और सिंधी कैम्प बस स्टेंड पर उतरने के कुछ समय बाद ही यह हादसा हो गया। हादसे की जांच दुर्घटना थाना पश्चिम पुलिस कर रही है। पुलिस बस की तलाश में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस के अनुसार यूपी से एक परिवार खाटूश्याम जी के दर्शन करने के लिए जयपुर पहुंचा था। सिंधी कैम्प बस स्टेण्ड पर उतर वहां जाने के लिए बस खोज ही रहे थे कि रात करीब ढाई बजे एक बस ने इस परिवार की पैदल जा रही सात साल की बालिका को कुचल दिया और चालक बस को लेकर वहां से भाग निकला। घायल अवस्था में परिजनों ने बालिका को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल रामनरेश ने बताया कि मृतक की पहचान सात वर्षीय नंदिनी निवासी यूपी के रुप में हुई है। मृतका अपनी बड़ी बहन और मां के साथ खाटूश्याम जी के दर्शन करने के लिए मंगलवार रात जयपुर आई थी। यहां से बस बदल कर परिवार खाटूश्याम जी मंदिर जाने की तैयारी कर रहा था कि इसी दौरान किसी बस ने नंदिनी को कुचल दिया। फिलहाल बस का पता नहीं चल पाया है। नंदिनी के कमर के ऊपर से बस निकलने से वह गंभीर रुप से घायल हो गई थी, जिसकी बाद में मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here