जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में चोर एक सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित को पडोसी ने दी। घटना के समय परिवार अपने गांव गया था।
पुलिस के अनुसार डीएवी स्कूल के पास चित्रकूट निवासी चंद्रा देवी ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने परिवार के साथ गांव गई थी। पीछे से चोरों ने मकान का ताला तोड़ा और जेवरात व नगदी ले गए। घटना की जान कारी पडोसी ने दी कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है और लाइट भी जल रही है।
इस पर वे गांव से वापस लौटे तो मकान का बाहर का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर कमरों के साथ अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। चोर मकान से 2 सोने की चेन, 2 सोने की अंगूठी, चांदी की पायजेब, सोने की पायजेब, कान के झुमके और डेढ़ लाख रुपए ले गए।