जयपुर। लालकोठी थाना इलाके में स्थित रामनिवास बाग के पास एक शराबी पिता अपने नवजात शिशु के शव को फूटपाथ पर रख कर ठेके पर शराब पीने चला गया और नशे में सो गया। फूटपाथ पर शव जात का शव पड़ा देख हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरु की। बताया जा रहा है कि नवजात शिशु के शव पर महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट अस्पताल का टैग लगा मिला।
जिसके आधार पर पुलिस ने मामले का पटाक्षेप किया। बताया जा रहा है कि अलवर के समीप कठूमर निवासी पिता उदय सिंह अपनी पत्नी की डिलवरी करवाने के लिए जयपुर आया था और अपनी पत्नी अनीता को सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर अनीता ने मृत बच्चे को जन्म दिया। पिता उदय सिंह अपने अपने एक दोस्त के साथ नवजात के अंतिम संस्कार के लिए आदर्श नगर श्मशान घाट जा रहा था।
रास्ते में दोनों ने शराब पी ली और नशे की हालत में नवजात के शव को रामनिवास बाग गेट के पास रखकर वहीं बैठ गए। बाद में नशे के कारण दोनों गार्डन में सो गए और अंतिम संस्कार करना भूल गए। जब लोगों ने खुले में नवजात का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो पूरा खुलासा हो गया।




















