अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 7 के पहले ऑडिशन राउंड का हुआ आयोजन

0
102

जयपुर। राजधानी जयपुर में वैशाली नगर स्थित रोसडो लग्जरी लाउंज एंड किचन में रवि सूर्या ग्रुप और अनंता रिजॉर्ट जयपुर और पॉवर्ड बाय एसकेजे ज्वेलर्स व मंदाकिनी साड़ीज के सहयोग से नव वर्ष नव उमंग के स्लोगन के साथ आयोजित किए जा रहे नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 7 के पहले ऑडिशन का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर सहित कोटा, अजमेर, बीकानेर, सीकर, जोधपुर व अन्य शहरों से आईं एक हजार से अधिक मिस व मिसेज कैटेगरी की फीमेल्स मॉडल्स ने रैम्प वॉक कर अपने सिलेक्शन की दावेदारी पेश की।

आयोजक पवन टांक और शो डायरेक्टर कीर्ति टांक ने बताया कि यह इस पेजेंट का सातवां सीजन है और इस सीजन का यह पहला ऑडिशन है। इस पहले ऑडिशन में पूरे राजस्थान से मॉडल्स इस पेजेन्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए जयपुर आईं हैं। सभी मॉडल्स ने वेस्टर्न थीम पर ब्लैक वन पीस ड्रेस कोड में पहले रैंप वॉक और बाद में सिंगिंग, डांसिंग व अन्य एक्टिविटीज से जजेज को इम्प्रेस किया।

मिस कैटेगरी की 800 और मिसेज कैटेगरी के 300 मॉडल्स ने इस ऑडिशन में हिस्सा किया। इस ऑडिशन के बाद में पीआई राउंड, ग्रूमिंग वर्कशॉप, हेल्थ सेशंस, क्रिसमिस सेलिब्रेशन, सैश एंड क्राउन सेरेमनी, लुक लॉन्च, पोर्टफोलियो शूट, सेमी फिनाले, टैलेंट राउंड और ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा। अगले साल 11 जनवरी को अनंता रिजॉर्ट जयपुर में इस पेजेंट के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन किया जाएगा। आज इस ऑडिशन के साथ साथ पार्टिसिपेट के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री भी शुरू हो चुकी है।

ग्रैंड फिनाले के दौरान विनर्स को तीन कार व पांच स्कूटी के अलावा विनर्स को ढेरों कैश और बड़े प्राइजेज दिए जाएंगे। इस ऑडिशन के दौरान इंडिया ग्लैम सीईओ कीर्ति टांक, मिसेज इंडिया ग्लैम 2018 मनप्रीत तनेजा, इंरनैशनल पेजेंट कोच डॉ रश्मि राठौड़, मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम ऑफिशियल कोरियोग्राफर राहुल शर्मा ने जूरी की भूमिका में पार्टिसिपेंट्स के टैलेंट को परखा। ऑडिशन के दौरान बतौर गेस्ट जेडी माहेश्वरी, रवींद्र प्रताप सिंह, महिमा यादव, पवन गोयल, ओम चौधरी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here