नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट क्वीन ऑफ इंडिया सीजन 4 के फर्स्ट ऑडिशन राउंड का हुआ आयोजन

0
126

जयपुर। मुंबई में शुक्रवार को जू रोड स्थित श्रीजी स्टूडियो में कल्याण एन्ड संस प्रोडक्शन हाउस द्वारा एवं अजूरे वेलनेस और फर्स्ट इंडिया के सहयोग से नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट क्वीन ऑफ इंडिया सीजन 4 के फर्स्ट ऑडिशन राउंड का आयोजन किया गया। जिसमें ऑडिशन देने आईं 100 गर्ल्स से भी ज्यादा मॉडल्स ने रैम्प वॉक कर अपनी जीत की दावेदारी पेश की।

शो नेशनल डायरेक्टर मोनू वर्मा एंड ऑर्गनाइजर युवराज सिंह ने बताया कि यह इस पेजेंट का चौथा सीजन है और इस ऑडिशन में महाराष्ट्र से आई 16 से 45 एज ग्रुप की मिस और मिसेज कैटेगरी की फीमेल मॉडल्स ने अपने टैलेंट को शोकेस किया। इसके बाद अब अगला ऑडिशन जयपुर में आयोजित होगा।

फिनाले से पहले सभी पार्टिसिपेंट्स के लिए फोटोशूट, ग्रूमिंग सेशन, मोटिवेशनल सेशन और टैलेंट राउंड का आयोजन किया जायेगा। इसके ग्रैंड फिनाले में बतौर जज बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन ख़ान और बॉलीवुड डायरेक्टर मनोज अग्रवाल शामिल होंगे। इस पेजेंट का ग्रैंड फिनाले 19 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here