पहला जयपुर कॉमिक कॉन पॉप-कल्चर और फैनडम ऊर्जा के साथ हुआ संपन्न

0
98

जयपुर। मारुति सुज़ुकी एरीना द्वारा प्रस्तुत और क्रंचीरोल द्वारा संचालित, जयपुर प्रदर्शनी एवं कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित जयपुर कॉमिक कॉन का पहला संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें 20,00 से अधिक दर्शकों की उपस्थिति दर्ज की गई।

इस आयोजन ने भारत के सबसे बड़े पॉप-कल्चर अनुभवों में से एक के रूप में अपनी पहचान बनाई और राजस्थान में बढ़ते फैनडम समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि साबित हुआ। राजस्थान सरकार की एवीजीसी (एनीमेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स) नीति के अंतर्गत तथा राज्य की प्रमुख डिजिटल पहल ‘डिजीफेस्ट’ के साथ आयोजित जयपुर कॉमिक कॉन 2026 ने कॉमिक्स, एनीमे, गेमिंग, कॉस्प्ले और मनोरंजन से भरपूर तीन दिनों के इमर्सिव अनुभव प्रदान किए।

नॉडविन गेमिंग के सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक अक्षत राठी ने कहा, “जयपुर ने हमें सबसे सकारात्मक तरीके से चौंकाया। यह शहर गहरी सांस्कृतिक जड़ों वाला है और उस विरासत का कॉमिक्स, कॉस्प्ले, गेमिंग और फैनडम के साथ इतने सहज रूप से घुलना वाकई खास था।

आज मजबूत आईपी बनाना भौतिक अनुभवों और डिजिटल प्लेटफॉर्म—दोनों पर समुदायों को जोड़ने से जुड़ा है, और कॉमिक कॉन जैसे आयोजन बताते हैं कि संस्कृति-आधारित स्पेस क्यों लगातार अधिक मूल्यवान हो रहे हैं। एवीजीसी नीति और राजस्थान डिजीफेस्ट जैसी पहलों के माध्यम से राजस्थान सरकार का सक्रिय समर्थन इस स्तर के आयोजन को संभव बनाने में अहम रहा है, जिसने जयपुर को भारत की रचनात्मक, गेमिंग और डिजिटल मनोरंजन अर्थव्यवस्था के एक प्रमुख गंतव्य के रूप में उभरने की मजबूत नींव रखी है।”

कॉमिक कॉन इंडिया की सीईओ शेफाली जॉनसन ने कहा, “जयपुर मेरे लिए घर जैसा है, इसलिए इस शहर में कॉमिक कॉन लाना बेहद व्यक्तिगत अनुभव रहा। यहाँ बड़े होते हुए हम ऐसे पॉप-कल्चर स्पेस की सिर्फ कल्पना ही कर सकते थे और आज जयपुर में हज़ारों प्रशंसकों को कॉमिक्स, एनीमे और कॉस्प्ले का जश्न मनाते देखना अच्छा लगता है। इस उद्घाटन संस्करण को खास बनाने वाली बात स्थानीय समुदाय की मजबूत भागीदारी रही—चाहे युवा प्रशंसक हों, परिवार हों या राजस्थान के अपने रचनाकार। एवीजीसी नीति के माध्यम से राजस्थान सरकार के समर्थन ने इस दृष्टि को साकार किया और यह दिखाया कि राज्य अपने रचनात्मक भविष्य में कितनी गंभीरता से निवेश कर रहा है।”

इस कन्वेंशन में अंतरराष्ट्रीय हस्तियों और भारतीय रचनाकारों—दोनों की भागीदारी रही, जिससे वैश्विक पॉप-कल्चर और स्थानीय प्रतिभाओं के बीच सेतु बना। मुख्य आकर्षणों में मार्वल की सोर्सरर सुप्रीम पर अपने काम और डीसी के मंकी प्रिंस के सह-निर्माता बर्नार्ड चांग तथा एक्स-मेन, बैटमेन और वंडर वुमन : अर्थ वन जैसे शीर्षकों के लिए प्रसिद्ध, आइज़नर-नामांकित कलाकार यानिक पैक्वेट शामिल रहे।

इसके अलावा, प्रसिद्ध भारतीय कॉमिक लेखकों और चित्रकारों की क्यूरेटेड सूची ने चर्चाओं और साइनिंग सत्रों में भाग लेकर आयोजन की रचनात्मक ऊर्जा को और ऊँचा किया। क्षेत्रीय रंग जोड़ते हुए, उद्घाटन संस्करण में राजस्थान के स्थानीय रचनाकारों और कलाकारों के कार्य भी प्रदर्शित किए गए, जिन्हें राइजिंग एवीजीसीएक्सआर एंड मीडिया एसोसिएशन (रामा राजस्थान) द्वारा नए दर्शकों तक पहुँचाने और अपनी कहानियाँ साझा करने का अवसर मिला।

जयपुर कॉमिक कॉन में तीनों दिनों कॉस्प्ले प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें इंडियन चैंपियनशिप ऑफ कॉस्प्ले (आईसीसी) उत्सव का प्रमुख आकर्षण रही। ग्राफिक नॉवेल, फ़िल्म, एनीमे, गेमिंग और साइ-फाई की दुनिया से पसंदीदा किरदारों को जीवंत करते हुए कॉस्प्लेयर्स ने शानदार कारीगरी, प्रस्तुति और फैनडम के प्रति जुनून दिखाया। प्रतिभागियों ने कई श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा की और प्रतिदिन 30,000 रुपए के ग्रैंड प्राइज़ के साथ श्रेणी-विजेताओं के लिए क्यूरेटेड गुडी बैग्स जीते। रविवार को उत्साह अपने चरम पर पहुँचा, जब इंडियन चैंपियनशिप ऑफ कॉस्प्ले (आईसीसी) के जयपुर क्वालिफ़ायर में ग्रे नाइट टर्मिनेटर के रूप में कॉस्प्ले करने वाले विपिन आर्यन विजेता बने—50,000 रुपए की पुरस्कार राशि जीतते हुए राष्ट्रीय फाइनल्स में अपनी जगह पक्की की।

गेमिंग प्रेमियों के लिए भी आयोजन खास रहा। रॉयल चैलेंज पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर बूथ पर भारत के अग्रणी गेमिंग यूट्यूबर स्काउट (तनमय सिंह) के साथ पहले ही दिन फैन मीट-एंड-ग्रीट आयोजित हुआ, जहाँ ब्रांड के चैलेंजर गेमिंग ज़ोन में इमर्सिव वीआर क्रिकेट अनुभव भी उपलब्ध था। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता, मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुलदीप सिंघानिया भी मौजूद रहे, जिन्होंने विभिन्न एक्सपीरियंस ज़ोन्स का आनंद लिया और कॉमिक कॉन के ऊर्जावान माहौल में डूबे।

दर्शकों ने स्टेज पर स्टैंड-अप कॉमेडियन इंदर सहानी, अपूर्व गुप्ता और जसप्रीत सिंह की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया। वहीं सेलीनडी मताहारी, नाम सुजल, किलस्विच और केवाय कलेक्टिव के हाई-एनर्जी म्यूज़िकल एक्ट्स तथा करण सिंह के मंत्रमुग्ध कर देने वाले इल्यूज़न शो ने माहौल को और जीवंत कर दिया।

कॉमिक कॉन केवल फैनडम उत्सव तक सीमित नहीं रहा। इस आयोजन में सीखने पर भी ज़ोर दिया गया—क्रिएटर सत्रों के माध्यम से कहानी-कथन की समझ और कॉमिक्स की दुनिया के कामकाज पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं। तीन दिवसीय आयोजन में मारुति सुज़ुकी एरीना, क्रंचीरोल और नॉडविन गेमिंग के एक्सपीरियंस ज़ोन्स सहित कई आकर्षक गतिविधियाँ रहीं। पोर्ट्रेट आर्टिस्ट, वीआर अनुभव, ‘जस्ट डांस’ बूथ, पिक्चर टैरो रीडिंग और कई अन्य गतिविधियाँ दर्शकों के लिए उपलब्ध थीं। साथ ही, कलेक्टिबल्स, परिधान और आर्टवर्क से सजी एक समर्पित मर्चेंडाइज़ ज़ोन भी आकर्षण का केंद्र रहा।

जयपुर कॉमिक कॉन के सफल पदार्पण के बाद, यह उत्साह अब दक्षिण की ओर बढ़ेगा। चेन्नई कॉमिक कॉन 14–15 फरवरी 2026 को चेन्नई ट्रेड सेंटर, नंदमबक्कम में आयोजित किया जाएगा। चेन्नई कॉमिक कॉन 2026 के टिकट अब डिस्ट्रिक्ट ऐप पर उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here