जयपुर। विश्व शांति सेवा समिति जयपुर एवं जयपुर परिवार सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन वीटी रोड स्थित मानसरोवर मेला ग्राउंड में किया जाएगा । कथा का वाचन निम्बार्क परंपरा से जुड़े प्रसिद्ध आध्यात्मिक आचार्य और प्रवचनकर्ता देवकीनंदन ठाकुर करेंगे।
मुख्य व्यवस्थापक अखिलेश अत्री एवं मनोज पाण्डेय ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा स्थल का भूमि पूजन शुक्रवार को मोहन दास महाराज, (मानसरोवर वाले ), रामरतन दास महाराज ,राजाराम विश्व हिंदू परिषद क्षेत्र संगठन मंत्री राजस्थान भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। शुक्रवार को सुबह संपूर्ण विधि विधान के साथ अरावली मार्ग ,वीटी रोड पर भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर अनेक संत- महंत मौजूद रहें। मुख्य यजमान मनोज मुरारका ,स्वामी बालमुकुंद आचार्य ,सहित अनेक प्रतिष्ठित लोगों ने भूमि पूजन कर इसके ऊपर ध्वजारोहण किया गया।
नौ दिवसीय श्रीमद्भभागवत कथा 15 दिसंबर से प्रारंभ, निकलेगी भव्य कलश यात्रा
मुख्य व्यवस्थापक अखिलेश अत्री ने बताया बताया कि मानसरोवर के वीटी प्रारंभ होने वाली नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा 15 दिसंबर से प्रारंभ होगी और इसका समापन 21 दिसम्बर को किया जाएगा। कथा से पूर्व 14 दिसम्बर को ऐतिहासिक कलश का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें करीब 21 सौ महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होगी। महिला एक ही परिधान में सिर पर मंगल कलश लेकर चलेगी, वहीं सैकड़ों पुरुष सिर पर भागवत पोथी लेकर चलेंगे। कलश यात्रा संयोजक ललित कुमार ,दुर्गेश एवं योगेश खंडेलवाल(सीमेंट वाले ) ने बताया कि कलश यात्रा 14 दिसंबर रविवार को दोपहर 3 बजे श्याम मंदिर वृंदावन धाम, न्यू सांगानेर रोड विजयपथ मानसरोवर के सामने से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए कथा स्थल वीटी रोड मेला ग्राउंड पहुंचेगी।
रानी कलर की साड़ी ,लाल कलर का मंगल कलश धारण करेंगी महिलाएं, राजघराने की तर्ज पर निकलेगी कलश यात्रा
बताया जा रहा है कि कलश यात्रा में महिलाएं रानी कलर की साड़ी में एक ही गणवेश में शामिल होंगी। जो सर पर लाल कलर के मांगलिक कलश को धारण कर आगे-आगे चलेगी और इनके पीछे सैकड़ों पुरुष श्रद्धालु सर पर भागवत पोती भव्य कलश यात्रा में शामिल होंगे। यह कलश यात्रा जयपुर राजघराने की तर्ज पर नगाड़ा हाथी पर ध्वज ,चार घोड़े , ऊंट सैनिकों से सुसज्जित होकर निकाली जाएगी । कलश यात्रा के मार्ग में शहर के मशहूर बैंड धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए वातावरण को भक्तिमय बनाएंगे। समाजसेवी चंद्रप्रकाश भाड़े वाला ने बताया कि कलश यात्रा में गुलाबी नगरी के प्रसिद्ध संत महंत शामिल होंगे । जो की कलश यात्रा में शामिल होने वाली सात बगियों में अलग-अलग विराजित होकर चलेंगे। साथ ही कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज विंटेज कर में विराजमान होकर कलश यात्रा में चलेगे।
कलश यात्रा की तैयारियां
मुख्य व्यवस्थापक अखिलेश अत्री एव मनोज पाण्डेय ने बताया कि कलश यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा वह उनका कोई तकलीफ ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा साथ ही शोभायात्रा के मार्ग में अनेक स्थानों पर स्वागत के लिए स्वागत द्वार बनाए जाएंगे । स्वागत द्वारों पर राजनीतिक व समाज से जुड़े हुए प्रसिद्ध भामाशाह व समाजसेवी पुष्प दृष्टि व आरती उतारकर शोभायात्रा का स्वागत करेंगे। इस भव्य शोभायात्रा को लेकर एक विशेष टीम गठित की गई है। जिसमें शामिल कैलाश बढ़ाया एव शंकर झालानी, राजेश खण्डेलवाल ,घनश्याम गुप्ता ,संतोष विजय सुरक्षा व्यवस्था के साथ मंच का संचालन करेंगे। इस भव्य कलश यात्रा में मनमोहक रोशन व भव्य आतिशबाजी की जाएगी। जो श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र बनेगी। कलश यात्रा के मार्ग में जगह-जगह रंगोली , व्यापार मंडलों द्वारा जगह जगह स्वागत किया जाएगा, विभिन्न जगहों पर कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी।




















