जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपित पृथ्वीराज निवासी मुरलीपुरा को दस्तयाब कर पुलिस थाना खोरा-बीसल जयपुर पश्चिम को सुपुर्द किया है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध ) अभीजीत सिंह ने बताया सीएसटी ने कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपित पृथ्वीराज को दस्तयाब कर पुलिस थाना खोराबीसल को सुपुर्द किया है। जिसके खिलाफ हरमाड़ा,मुरलीपुरा,विद्याधर नगर ,करधनी,चित्रकूट और कोतवाली दौसा थाने में कई मामले दर्ज है।




















