ऑनलाइन ट्रेडिंग एवं गेमिंग के नाम पर ठगी करने वाली गैंग चढी पुलिस के हत्थे

0
112
The gang involved in cheating in the name of online trading was caught by the police
The gang involved in cheating in the name of online trading was caught by the police

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने मानसरोवर थाना इलाके में ऑनलाइन ट्रेडिंग एवं गेमिंग के नाम पर साइबर ठगी करने वाली गैंग की एक महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से ग्यारह मोबाइल,एक लैपटॉप,दो बैंक चेक बुक बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि 17 लाख रुपये फ्रॉड की शिकायत सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवरिया ने बताया कि सीएसटी ने मानसरोवर थाना इलाके में साइबर ऑनलाइन ट्रेडिंग व गेमिंग फ्रॉड करने वाली गैँग के मुकेश पारीक उर्फ संचित (33)निवासी अग्रोहा जिला हिसार हरियाणा हाल करणी विहार जयपुर,पूजा सिंह उर्फ नीतू सिंह उर्फ प्रिया (30) निवासी भिलाई (छत्तीसगढ़),महजूर अहमद खान (46) निवासी श्रीनगर (जम्मू कश्मीर),शैलेन्द्र उर्फ सूरज उर्फ भरत (24)निवासी अग्रोहा जिला हिसार हरियाणा हाल करणी विहार जयपुर,अंकित उर्फ हनी (19) निवासी अग्रोहा जिला हिसार हरियाणा हाल करणी विहार जयपुर और रोहिताश स्वामी उर्फ डेविड (27) निवासी नीमकाथाना जिला सीकर को होटल एसआर बजरी मंडी नारायण विहार मानसरोवर से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ग्यारह मोबाइल,एक लैपटॉप,दो बैंक चेक बुक भी जब्त की गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मुकेश पारीक उप्फ संचित अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बना रखा है। जो ऑनलाइन ट्रेडिंग व गेमिंग फ्रॉड की राशि प्राप्त करने के लिए कमीशन पर खाता लेकर चाइनीज लोगों को टेलीग्राम पर विभिन्न देशों विभिन्न कंपनियों के ग्रुप्स बनाकर खाता उपलब्ध करवाने का कार्य करते हैं। जिसके बदले मे होने वाले ट्रांजेक्शन राशि का 3 से 5 प्रतिशत तक मुनाफा यूएसडीटी में लेता है।

साइबर थानाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि मुकेश पारीक उर्फ संचित चाईनीज लोगों से टेलीग्राम पर सम्पर्क कर 05 लाख रुपये जमा करवाकर 2.5 से 5 प्रतिशत कमीशन पर बैंक खाता बेचता है। वहीं खाताधारकों से 2 से 25 प्रतिशत में खाते खरीदकर चाइनीज गैंग को 4 से 5 प्रतिशत कमीशन में खाते को ऑनलाइन फ्रॉड के लिए उपलब्ध करवाता है। खाताधारकों के मोबाइल में अपने सहयोगियों से एपीके ऐप इंस्टॉल करवाता है।

जिससे मोबाइल का एक्सेस इसके माध्यम से चाइनिज गैंग के पास पहुंच जाता है। कमीशन का भुगतान यूएसडीटी के माध्यम से अपने वॉलेट में ले लेता है। जो अपनी पहचान को गोपनीय रखता है। वहीं पूजा सिंह उर्फ नीतू सिंह उर्फ प्रिया मुख्य गैंग सरगना मुकेश पारीक के लोगों को कमीशन पर बैंक खाता उपलब्ध करवाती थी। इधर महजूर अहमद खान पूजा सिंह के कहने पर मुकेश पारीक को कमीशन पर बैंक खाता देने आया था।

आरोपी शैलेन्द्र उर्फ सूरज उर्फ भरत खाता धारकों को होटल में रोककर रखने एवं उनका मोबाइल अपने कब्जे में रखने के काम व फ्रॉड राशि का ट्रांजेक्शन के संबंध में मुकेश पारीक को देता है। अंकित उर्फ हनी खाता धारकों को होटल में रोककर रखने, उनकी निगरानी करने एवं खाताधारक का मोबाइल अपने कब्जे में कर खाताधारक के मोबाइल में एपीके ऐप इंस्टॉल करता है। (यह एपीके एप्लीकेशन स्पाई एप की तरह होता है, जो मोबाइल का पूरा एक्सेस दूर बैठे ठगों के पास पहुँच जाता है) मोबाइल का एक्सेस मुकेश पारीक के माध्यम से चाइनिज गैंग को उपलब्ध कराता है। कमीशन की राशि खाताधारक को मुकेश से लेकर देता है और रोहिताश स्वामी उर्फ डेविड मुकेश पारीक को कमिशन के तौर पर खाताधारक उपलब्ध कराता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here