फैक्ट्री मालिक को चाकू मार कर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा

0
411

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री मालिक को चाकू मार कर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए मुख्य सरगना सहित चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है और साथ ही वारदात में प्रयुक्त चौपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 मार्च को फैक्ट्री मालिक को चाकू मार कर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए रईस अंसारी उर्फ बिरयानी, सलमान अहमद उर्फ लाल, हसन अली उर्फ दातला और आबिद अली को गिरफ्तार किया है और चारों ही आरोपित सरवाड़ जिला केकड़ी के रहने वाले है।

21 मामलों में वांछित चल रहा आठ हजार रुपये का इनामी आरोपित गिरफ्तार

मालपुरा गेट थाना पुलिस ने 21 मामलों में वांछित चल रहे आठ हजार रुपये के इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने 21 मामलों में वांछित चल रहे आठ हजार रुपये इनामी आरोपित नंदा बावरिया निवासी फुलेरा जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here