सचिवालय परिवार का गायत्री महायज्ञ एवं सामूहिक जन्मोत्सव 31 जनवरी को

0
54
Yagya
Yagya

जयपुर। सचिवालय परिवार द्वारा प्रत्येक माह की अंतिम तिथि को आयोजित किए जाने वाले गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत इस माह का आयोजन 31 जनवरी 2026 को किया जाएगा। यह कार्यक्रम पेंशनर भवन, 1-ए हरिपुरा, जल भवन के पास, एनबीसी रोड पर आयोजित होगा।

राजस्थान पेंशनर समाज के महामंत्री एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सिंह चंदेल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक गायत्री हवन संपन्न होगा। हवन के पश्चात जनवरी माह में जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ वाले सचिवालय परिवार के साथियों का सामूहिक सम्मान एवं जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया जाएगा। संबंधित साथी सपत्नीक हवन में आहुति देंगे तथा माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के समापन पर पत्तल प्रसादी का आयोजन रहेगा। इस आयोजन में भाग लेने हेतु किसी प्रकार का शुल्क नहीं रखा गया है, हालांकि इच्छुक सहयोगकर्ताओं का स्वागत किया जाएगा।

उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार जनवरी माह में 31 साथियों के जन्मदिन हैं, जिनका इस अवसर पर सामूहिक रूप से सम्मान किया जाएगा। सचिवालय उप शाखा के सभी माननीय सदस्य एवं उनके परिवारजन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं, इसके लिए सभी को सादर आमंत्रित किया गया है।

आयोजन की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए उपस्थित होने वाले साथियों से 29 जनवरी 2026 तक अपनी सहभागिता की सूचना देने का अनुरोध किया गया है। विशेष सूचना: जिन साथियों ने गायत्री मंत्र लेखन पुस्तिका पूर्ण कर ली है, वे उसे जमा कर नई पुस्तिका प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here