फेसबुक पर दोस्ती कर युवती ने किया ब्लैकमेल

0
141

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में फेसबुक पर दोस्ती कर एक शातिर युवती ने युवक को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए हड़प लिए। जिसके बाद भी युवती का दिल नहीं भरा तो उसने पीड़ित को झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख रुपए की डिमांड की। बार -बार मिल रहीं धमकी से परेशान होकर युवक ने थाने पहुंच शातिर युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया 33 वर्षीय खोरा बीसल निवासी युवक ने मामला दर्ज कराया है कि मई -2025 में फेसबुक के जरिए उसकी युवती से दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनो ने एक दुसरे के मोबाइल नंबर लेकर बातचीत करना शुरू कर दिया। 21 मई को पहली बार मिलने के बहाने मानसरोवर स्थित एक होटल में बुलाया।

होटल में युवती ने अपनी सहमति से फिजिकल रिलेशन बनाए। जिसके बाद युवती ने पीड़ित को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देने लगी। पीड़ित ने फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर 2 लाख 18 हजार रुपए युवती को कैश दे दिए। बार -बार धमकी दे युवतीने 6 महीने में करीब 2 लाख 50 हजार ठग लिए।

27 नवम्बर को शातिर युवती ने 5 लाख रुपए की डिमांड की। नहीं देने पर झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here