जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में एक युवती को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि 18 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज कराया है। आरोपी से कुछ महीनों पहले ही मुलाकात हुई थी। आरोपी ने उससे दोस्ती कर बातचीत शुरू की। 8 अगस्त को आरोपी ने उसे मिलने के बहानो से बुलाया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। नशे की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके अश्लील वीड़ियों बना लिए। विरोध करने पर आरोपी ने वीड़ियों वायरल करने की धमकी दी और उसे ब्लैकमेल करने लगा।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने उसके चाचा को भी अपने साथ मिला लिया। जिसके बाद दोनो ने मिलकर पीड़िता से लाखों रुपए और उसके गहने ऐंठ लिए। दोनो मिलकर पीड़िता को आए दिन ब्लैकमेल करने लगे। रोज -रोज की धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। गुस्साए परिजनों ने पीड़िता को थाने ले जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।