जयपुर। प्रदेश के एक अधिकारी पर महिला अधिकारी के पिता ने बेटी को किडनैप कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। पिता का आरोप है कि अधिकारी अमन खिलेदार ने बेटी को जबरदस्ती उठा ले जाने और जान से मारने की भी धमकी दी थी। इधर, महिला अधिकारी अमन खिलेदार के साथ थाने पहुंची। यहां पुलिस को बताया कि दोनों अपनी मर्जी से साथ में रह रहे हैं। 28 अप्रैल (सोमवार) को बजाज नगर थाने में अमन खिलेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। अमन अभी अलवर में सरकारी अधिकारी के पोस्ट पर हैं। इस मामले में दोनों बुधवार को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भी पेश हुए। जांच अधिकारी ने बताया कि लड़की को लेकर कोर्ट गए थे।
कोर्ट में 164 के बयान हुए। इन बयानों के आधार पर जांच होगी और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी , जांच अधिकारी एएसआई इंद्राज प्रजापत ने बताया कि लड़की अल्पसंख्यक मामलात विभाग में ही पोस्टेड है। वह कुछ सालों से अमन खिलेदार के कॉन्टैक्ट में है। आरोप है कि अमन उसे फोन कर परेशान करता है। पिता ने रिपोर्ट में कहा है कि जब अमन से बात की तो वह धमकाने लगा और कहा कि तुम्हारी लड़की को जबरदस्ती उठा ले जाऊंगा या जान से मार दूंगा।
मेरी बेटी बहुत सीधी है। रिपोर्ट में महिला अधिकारी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 28 अप्रैल को जयपुर आई थी। यहां शिक्षा संकुल में मदरसा बोर्ड की बैठक में थी। इसके बाद से वह गायब हो गई। घर से जेवरात और नकदी भी गायब है। जानकारी जुटाई तो पता चला कि अमन उनकी बेटी को लेकर चला गया। फोन करने की भी कोशिश की लेकिन बेटी से बात नहीं करने दे रहा है। पिता का कहना है कि मुझे शक है कि मेरी बेटी उस अधिकारी के जाल में फंस गई है और उसकी जान का खतरा है।
मामला दर्ज होने के बाद दोनों पहुंचे थाने
मामला दर्ज होने के बाद दोनों अधिकारी मंगलवार को बजाज नगर थाने में पेश हुए। जांच अधिकारी इंद्राज प्रजापत को बयान दिया। बताया कि वह अपनी मर्जी से एक साथ रह रहे हैं। पुलिस को बताया कि इसके बारे में अलवर कलेक्टर अर्तिका शुक्ला को भी बता रखा है। शादी के लिए उनके सामने भी आवेदन दे रखा है। दोनों ने बताया कि वे मर्जी से साथ में रह रहे हैं और अब शादी करना चाहते हैं।