गुलाबी नगर में बाइर्क्स गैंग का आंतक, युवती से पर्स व महिला के गले से तोड़ी चेन

0
167
Bike riding miscreant snatched woman's gold chain and purse
Bike riding miscreant snatched woman's gold chain and purse

जयपुर। शहर में बाइर्क्स गैंग ने आंतक मचा रखा है। शहर में अलग-अलग जगहों पर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवती से पर्स तो वहीं दूसरी महिला के गले पर झपट्टा मारकर पर्स छीनकर ले गए।

आदर्श नगर थाने में एक युवती ने पर्स छीनने का मामला दर्ज करवाया। शिकायत में उसने बताया कि वह अपने घर जा रही थी उसी दौरान एक युवक स्कूटी से उस के पास आता और उस के कंधे पर लटका पर्स छीनकर ले गया। इस दौरान युवती का संतुलन बिगड़ा और युवती सड़क पर गिर गई। जिस से वह स्कूटी का नम्बर नहीं देख सकी।

पीड़िता देशना ने बताया कि रात वह अपने रूम पर जा रही थी उस दौरान वह राजापार्क मार्केट राजापार्क आदर्श नगर जयपुर से निकली तभी स्कूटी सवार एक युवक उसके पीछे से आया और उसका कंधे पर लटका बैग छीन लिया जिस से उसका संतुलन बिगड़ा और वह सड़क पर गिर गई। जिस के बाद पीड़ित ने काफी शोर किया तो लोग उसके पास आए लेकिन तब तक आरोपी स्नैचर बैग लेकर भाग चुका था। पर्स में एक आईफोन,डेबिट कार्ड,आईडी और 2 हजार रुपए नगद थे।

जांच अधिकारी करण सिंह ने बताया कि युवती से मिली शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज से माध्यम से जांच की जा रही हैं। दूसरी घटना में मुरलीपुरा थाना इलाके में बुजुर्ग महिला से लूट की वारदात हुई थी। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें तीनों युवक बाइक पर दिखाई दिए है। मामले में अब तक लुटेरों को पकड़ा नहीं गया है। पीड़ित ने दो दिन पहले 7 अप्रेल को मुरलीपुरा थाने में दोबारा से परिवाद के बारे में रिमांइडर कराया गया। पीड़ित अजयपाल सिंह (67) निवासी रोड नम्बर 4 शिव हनुमान मंदिर के पास कल्याण नगर ने बताया कि 15 दिन पहले 23 मार्च को सुबह उनकी पत्नी मंदिर में पूजा करके घर लौट रही थी।

रास्ते में बाइक पर बैठे तीन लड़कों में से एक लड़का उनके पीछे आया और दो तोले की सोने की चौन तोड़कर भाग गया। ये देखकर मौके पर मौजूद एक अन्य महिला चिल्लाई और बदमाशों के पीछे भागी। भीड़ एकत्रित हो गई लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए। घटना वाले दिन आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर पुलिस को दिया गया। लुटेरों की बाइक का नंबर भी दिया गया। इस बात को 15 दिन हो गए। इसके बाद भी पुलिस बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है। अगर उसी दिन पुलिस वारदात को देखने के बाद एफआईआर दर्ज कर लेती तो बदमाश पकड़े जा सकते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here