राज्यपाल ने किया स्टोन मार्ट इंडिया 2026 का पोस्टर विमोचन

0
31

जयपुर। राजस्थान के स्टोन उद्योग को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सशक्त मंच प्रदान करने वाले प्रतिष्ठित आयोजन स्टोन मार्ट इंडिया 2026 को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आदरणीय राज्यपाल के कर कमलों से स्टोन मार्ट इंडिया 2026 के आधिकारिक पोस्टर का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर स्टोन मार्ट इंडिया 2026 के समापन कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण देने के लिए स्टोन मार्ट के संयोजक नटवर अजमेरा, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सह महामंत्री नरेश पारीक, राष्ट्रीय सचिव अंजू सिंह एवं प्रताप राव ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए औपचारिक निमंत्रण सौंपा।

वहीं प्रतिनिधिमंडल द्वारा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को भी 6 फरवरी को आयोजित होने वाले जयपुर आर्किटेक्चर फेस्टिवल 2026 का उद्घाटन के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया। जेएएफ के माध्यम से आर्किटेक्चर, डिज़ाइन, हेरिटेज एवं शहरी विकास से जुड़े विषयों को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा।

इसी क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात कर उन्हें 5 फरवरी को स्टोन मार्ट इंडिया 2026 का उद्घाटन के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया। इस दौरान स्टोन उद्योग, एमएसएमई सेक्टर और राजस्थान की औद्योगिक संभावनाओं से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। स्टोन मार्ट इंडिया 2026 एक चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी है, जिसका आयोजन 5 से 8 फरवरी 2026 में जयपुर स्थित जयपुर एग्ज़िबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी), सीतापुरा में प्रस्तावित है।

यह आयोजन प्राकृतिक पत्थरों (मार्बल, ग्रेनाइट, सैंडस्टोन, लाइमस्टोन), माइनिंग, प्रोसेसिंग मशीनरी, टूल्स और स्टोन आर्ट से जुड़े उद्योगों को एक साझा मंच प्रदान करेगा। राजस्थान देश का अग्रणी स्टोन उत्पादक राज्य है और लाखों लोगों की आजीविका इस उद्योग से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हुई है। स्टोन मार्ट इंडिया 2026 के माध्यम से राजस्थान के स्टोन उद्योग, एमएसएमई सेक्टर, कारीगरों और निर्यातकों को वैश्विक खरीदारों एवं निवेशकों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आयोजन समिति के अनुसार, यह आयोजन ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘मेक इन इंडिया’ और राजस्थान के औद्योगिक विकास को नई गति देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here