माघ मेले में तीन जनवरी को होगा गोविंद धाम शिविर का शुभारंभ

0
131
The Govind Dham camp will be inaugurated on January 3rd at the Magh Mela.
The Govind Dham camp will be inaugurated on January 3rd at the Magh Mela.

जयपुर। तीर्थराज प्रयाग की पावन धरा पर आयोजित होने वाले माघ मेले में छोटी काशी के आराध्य देव के नाम से गोविंद धाम शिविर लगाया जाएगा। शिविर का शुभारंभ 3 जनवरी से होगा और यह एक माह तक संचालित रहेगा। इसी क्रम में बुधवार को गोविंद धाम से संत-महंतों के सानिध्य में पूजा-अर्चना कर खाद्य सामग्री प्रयागराज के लिए रवाना की गई।

मंदिर सेवा अधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि यह शिविर सेक्टर-6, तुलसी मार्ग, नागवासुकी के सामने संगम क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। शिविर का मुख्य उद्देश्य लोक कल्याण, सनातन संस्कृति का संरक्षण तथा जनमानस को धर्म, सेवा और सदाचार के मार्ग से जोड़ना है।

उन्होंने बताया कि शिविर में एक माह तक नियमित धार्मिक अनुष्ठान, यज्ञ, कथा-प्रवचन एवं सेवा कार्य संपन्न किए जाएंगे। गंगा-यमुना के पावन संगम तट पर आयोजित इस शिविर में देशभर से श्रद्धालु एवं साधक भाग लेंगे। नववर्ष के उपलक्ष में शिविर में पधारने वाले श्रद्धालुओं को गोविंद धाम का कैलेंडर प्रसाद स्वरूप भेंट किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here